Best Love Shayari In Hindi
कोई तो आया होगा महफ़िल में, जो मेरा हाल पूछेगा,
हर शख्स यहां सिर्फ़ किस्से सुनने तो नहीं आया होगा।
आंखों में मेरी इस कदर छाए रहे आंसू....
की आईने में अपनी ही सूरत ना मिली....
जो तोड़ दोगे मुझे तुम भी टूट जाओगे
कि इर्तिबात-ए-सलासिल की इक कड़ी हूँ मैं...
इश्क़ किया है तो तबाही से मत डर...!
अब तो तबाह हो चूका है ,जम के इश्क़ कर...!!💔
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं
किसी को बाँध कर रखना, फितरत नहीं मेरी,
हम स्नेह का धागा हैं, मजबूरी की जंज़ीर नहीं💕💕
Beautiful Hindi Love Shayari
मेरे अल्फ़ाज ही है मेरे दर्द का मरहम
गर मैं शायर ना होता तो पागल होता ☺️
खो के एक शख़्स को हम पूछते फिरते हैं यही
जिसकी तक़दीर बिगड़ जाए वो क्या करते हैं💔💔💔
सुना था दिल समंदर से भी गहरा होता है..!
फिर क्यों नहीं समाया कोई और.. एक तेरे सिवा..!!
मैने तो सिर्फ मोहब्बत की थी
वो भी कर लेते तो इश्क कहलाता
निगाहे फेर कर जो आप दूर बैठे हो
इधर देखिये हम बेकसूर बैठे है
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।
Latest Love Shayari 2022
जाते वक़्त आखिरी बार मुड़के देखा जरूर था उन्होंने हमें
पता नही क्या कहना चाह रही थी वो बेबस सी दो आँखे उनकी..!!
अगली बार मिलो तो...हाथ मत मिलाना...
तुम थाम नहीं पाओगे...हम छोड़ नहीं पाएंगे.!!
इतना भी कीमती ना बना अपने आप को ....
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़
दिया करते हैं।....❤️
अगर कोई जोर देकर पूछेगा,, हमारी मोहब्बत की कहानी....!!
तो हम भी धीरे से कहेंगे,, मुलाकात को तरस गए....!!
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं आशियाने आज-कल
हमने दिल में जगह दी है, आप रहना तो सीखिए... 💞
तूम्हें ये हक है कि शिकायत करो हमसे
हमें तो आपसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता ❤️💞
Comments
Post a Comment